Suryakumar Yadav has received his maiden Test team call-up and he along with opener Prithvi Shaw and off-spinner all-rounder Jayant Yadav will be flying to England as replacements sought by the team management after three players were ruled out due to injury. Shubman Gill, Washington Sundar and Avesh Khan have been forced out from the ongoing tour. The Test series is due to start on August 4.
बड़ी खबर इंग्लैंड से आ रही है. बीते दिनों जो तीन रिप्लेसमेंट माँगा गया था. उसका नाम सामने आ गया है. खबर ये है कि इन तीन नामों में पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव और जयंत यादव शामिल है. इस बात की पुष्टि खुद एक बीसीसीआई के अधिकारी ने की है. उनके अनुसार, ये तीनों ही खिलाड़ी श्रीलंका से रवाना होंगे. इन्हें टी20 सीरीज के तुरंत बाद इंग्लैंड की फ्लाइट पकड़नी होगी. आपको बता दें, टेस्ट सीरीज के लिए तीनों खिलाड़ियों का नाम सामने आया है. इससे पहले टीम मैनेजमेंट ने वॉशिंगटन सुंदर, आवेश खान और शुभमन गिल का रिप्लेसमेंट माँगा था. जिसे सेलेक्टर्स ने स्वीकार लिया है.
#SuryakumarYadav #PrithviShaw #JayantYadav